
देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीतने वाले अयान ख्वाजा का रायपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ।

स्टेशन पर पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों के साथ लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।स्टेशन परिसर में माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया था।

अयान के स्वागत के लिए उनके परिजन, खेल प्रेमी, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहले से मौजूद थे। मीडिया की मौजूदगी ने इस स्वर्णिम पल को और खास बना दिया। हर कोई इस गौरवशाली क्षण का गवाह बनने को उत्सुक दिखा।

अयान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सम्मान दिलाया है। उनकी मेहनत और जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और आत्मविश्वास के साथ कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। उनके स्वागत में उमड़ा जनसैलाब प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक बना।