मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के साथ ही 10 दिनों से विराजमान भगवान गणेश अपने धाम की ओर लौट रहे है। भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करने भक्त विसर्जन स्थल तक पहुंच रहे है। बडी संख्या मे भक्त बप्पा को लेकर विसर्जन स्थल पहुंच कर उन्हें अगले बरस तू जल्दी आने के गूंज के बीच विदा करते रहे। विसर्जन का सिलसिला अभी भी जारी है। लोग अपने मोहल्ले के गणपति, अपने घर के गणपति को विसर्जित करने घाट किनारे पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही इस बार देखा जा रहा है कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसकी वजह से लोग ढोल नगाड़े के धुन के साथ गणेश जी का विसर्जन कर रहे हैं। जिससे वृद्धि जनों को भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है और लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर भगवान गणेश को विदाई दे रहे हैं। शहर की अलग-अलग क्षेत्र में गणेश विसर्जन जारी है जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश को विदाई दे रहे है। इन 10 दिनों तक परिवार के सभी सदस्य सुबह शाम मिलकर आरती करते थे, विसर्जन के बाद उनकी कमी लोगो को खलेगी।

