
बुधवार को अबूझमाड में हुए नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आ रही है जिसके बड़ा इनामी नक्सली कमांडर भी मर गया है जिसके बाद सभी नक्सलियों के शव को गुरुवार को जिला मुख्यालय लाया गया हेलीकॉप्टर की मदद से सभी लोगों को जिला मुख्यालय नारायणपुर लाया गया।जहां शव को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।इस ऑपरेशन के दौरान दो DRG जवान शहीद हुए हैं। पिछले कुछ समय से लगातार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है तो वही नक्सलियों का बड़ा असला भी सुरक्षा बलों ने जप्त किया है ।

हालांकि अभी भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया हैं। सुरक्षा बलों के द्वारा किए गए इस बड़े ऑपरेशन के बाद केंद्र गृहमंत्री से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अन्य जन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया है।गौरतलब हे कि केंद्र गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सली मुक्त करने का अभियान चढ़ा हुआ है या मुठभेड़ उसी का उदाहरण है तो वही आने वाले समय में नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षा बल पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं