
मस्तूरी के लोहर्सी आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा युवती के साथ जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।जहां आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवती के साथ मारपीट की गई है।बताया जा रहा है कि युवती रेडी टू इट लेने के लिए आंगनबाड़ी गई थी इस दौरान ये मारपीट की घटना हुई।इस मारपीट के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि जिस तरह से आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा युवती के साथ मारपीट करने के बाद अप शब्दों का प्रयोग किया गया है यह किसी भी तरह से उचित नहीं है अब देखना होगा कि शासकीय स्तर पर इस दिशा में किस तरह की कार्रवाई की जाती है ताकि इस तरह के मामले आगे सामने ना आए।