
सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मामा भांजा तालाब के पास एक बदमाश चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे तो उनके हाथ खटीक मोहल्ला टिकरापारा निवासी 34 वर्षीय पप्पू खटीक लगा, जो इलाके का आदतन अपराधी है। पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है लिहाजा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।