24.2 C
Bilāspur
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

इंदिरा सेतू के नीचे फंसे 7 मछुआरे, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान,बाढ़ की चेतावनी के बावजूद लापरवाही, अरपा नदी का बढ़ा जलस्तर बना मुसीबत

इंदिरा सेतू के नीचे मछली पकड़ने गए सात लोग शुक्रवार सुबह अचानक बाढ़ के पानी में फंस गए। समय रहते सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना सुबह करीब 7:45 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक रोजाना डंगनी लेकर इंदिरा सेतू पुलिया के नीचे मछली पकड़ने और समय बिताने जाया करते थे। लगातार हो रही बारिश और अरपा-भैंसाझार बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था।

बावजूद इसके युवकों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर नदी किनारे पहुंचकर लापरवाही की।अचानक नदी का बहाव तेज होने पर सातों व्यक्ति पानी के बीच फंस गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और राहत दल को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।बचाव के बाद संबंधित अधिकारियों ने सभी युवकों को सख्त हिदायत दी है कि दोबारा ऐसी गलती न करें। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि बाढ़ जैसी आपात स्थिति में लापरवाही बरतने वालों पर आगे से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles