
थाना सरकंडा पुलिस ने महिला व नाबालिग से जुड़े गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया है। आरोपी नाबालिग को इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से बहलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल करने, बदनाम करने, किडनैप व हत्या की धमकी देने जैसे संगीन अपराध में लिप्त था।14 जून 2025 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात युवक उनकी नाबालिग बेटी से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे धमका रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की गम्भीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज की। साइबर सेल की तकनीकी जांच के बाद आरोपी की लोकेशन बिहार के सीतामढ़ी में ट्रेस हुई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपी को पुपरी, जिला सीतामढ़ी बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में बिलासपुर लाया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।