
इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे माह रबी उल और अव्वल की 12 तारीख को हर साल की तरह पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। सोमवार को ईद मिलाद उन नबी पर पारंपरिक जुलूस निकाली गई। इससे पहले सुबह जूनी लाइन से बाइक जुलूस निकाली गई। बिलासपुर उसकी दिन कमेटी के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस और जलसे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद सत्यम चौक से जुलूस निकली जो अग्रसेन चौक, तार बाहर, गांधी चौक होते हुए गोल बाजार मदीना मस्जिद पहुंची, जहां असर की नमाज अदा की गई। इसके बाद जुलूस सदर बाजार से जूनी लाइन होते हुए ईदगाह पहुंची, वहां पर परचम कुशाई की रस्म के बाद मगरिब की नमाज मसनगंज मस्जिद के पेश इमाम द्वारा अदा कराई गई। नमाज के पश्चात पैगंबर साहब की जीवनी पर तकरीर पेश की गई। इससे पहले जुलूस का कई जगह पर स्वागत किया गया।


