मुख्यमंत्री और कलेक्टर के जन दर्शन के तर्ज पर शुरू अनुविभागीय अधिकारी के जन दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच रहे हैं।जमीन से जुड़ी समस्याओं के लिए भटकने वाले फरियादियों के लिए जन दर्शन एक अच्छा मंच है, जहां लंबे समय से मामले को लेकर भटक रहे लोगों की तुरन्त सुनवाई के साथ निराकरण भी हो रहा हैं। तहसील कार्यालय में एसडीएम द्वारा प्रत्येक बुधवार को 11 से 2:00 बजे तक जन दर्शन लगाया जा रहा है।

जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर द्वारा जन दर्शन लगाया जाता है, इसी की तर्ज पर एसडीएम द्वारा भी जन दर्शन लगाया जा रहा है, प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक तहसील कार्यालय में जनदर्शन के जरिए लोगों की जमीन और राजस्व से जुड़े मामले के आवेदन लिये जा रहे हैं, कुछ मामले पर तत्काल निराकरण भी हो रहे हैं तो वहीं कुछ अधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए मामले रखे जा रहे हैं। इससे जमीन जायदाद से संबंधित मामलों के लिए लंबे समय से भटक रहे लोगों को राहत मिली है, कई मौके पर ही निराकरण हो रहे हैं, बुधवार को 42 प्रकरण आए जिनमें से नामांतरण बटवारा को लेकर ज्यादा मामले थे, अनुविभागी अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया की जीनके मामले लंबित थे उसे निराकरण के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है और जिसके प्रतिवेदन नहीं मिले हैं उसके लिए भी आदेश दिया गया है।



जन दर्शन में गोपाल गौ सेवा के संचालक विपुल शर्मा भी पहुंचे, उन्होंने बताया कि घायल गाय की रक्षा और सेवा करने के लिए जमीन की जरूरत हैं, इसकी मांग प्रशासन से की गई है, इसके लिए 22 सालों से प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बताया एसडीएम ने जमीन दिलाने का आश्वासन दिया है।


राजस्व मामले में सबसे ज्यादा समस्या नामांतरण बटवारा त्रुटि सुधार को लेकर होता है, इसके लिए लोग लंबे समय से वकीलों दलालों के चक्कर लगाते हैं, मोटी राशि खर्च करने के बाद भी काम नहीं होता, अब जनदर्शन के जरिए ऐसे लोगों को राहत मिल रही है। और एसडीएम द्वारा लोगों से मिलकर उनकी समस्या जानकर निराकरण के लिए निर्देशित किया जा रहा है ,जो एक अच्छा प्रयास हैं।