
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 किलो प्रतिबंधित गौ वंश मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम बरजोर का है, जहां मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी के दौरान स्कूटी सवार राजकुमार नायक को पकड़ा गया। आरोपी उड़ीसा के बनडेगा से गौ मांस खरीदकर लाने की फिराक में था।पुलिस ने सफेद रंग की स्कूटी को रोककर तलाशी ली तो एक प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में मांस मिला। पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने पर उसकी पुष्टि गौ मांस के रूप में हुई। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और स्कूटी को भी जब्त किया गया।पूछताछ में आरोपी राजकुमार नायक निवासी ग्राम बेलटोली, ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह यह मांस उड़ीसा से अपने परिचितों से खरीद कर लाया था और इसे बिक्री की योजना थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5 और 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, ASI राजेश यादव, आरक्षक सुरेश एक्का, नगर सैनिक जोगिंदर यादव व अनिल कुमार की प्रमुख भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि गौ वंश से जुड़े अपराधों पर सख्त नजर रखी जा रही है और ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।