31.9 C
Bilāspur
Sunday, August 10, 2025
spot_img

कवर्धा कांड विरोध: कांग्रेस का बिलासपुर बंद बेअसर, आंशिक समर्थन

शहर बन्द कराने सड़को पर उतरे कांग्रेसियों की कई दुकानदारों एवं होटल वालों से इस दौरान बहस तक हो गयी।हालांकि कांग्रेसियों ने सूझबूझ से सभी से हाथ जोड़कर बन्द का समर्थन मांगा।लेकिन जैसे ही कांग्रेसियों की रैली गुजरी सभी ने अपनी अपनी दुकानें भी खोल ली।गौरतलब हो कि कवर्धा कांड के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित छत्तीसगढ़ बन्द का बिलासपुर शहर में आंशिक असर रहा।तोरवा चौक तारबाहर बस स्टैंड तेलीपारा गांधी चौक जूना बिलासपुर में जहाँ बन्द का आंशिक असर दिखा वही शनिचरी का भक्त कवरराम मार्केट की दुकानो के शटर बन्द रहे। वही सदर और गोलबाजाए कि आधी दुकाने बन्द तो आधी खुली रही।दोपहर को कांग्रेसजन गाड़ियों में शहर बन्द कराने निकले तो महाराणा प्रताप चौक और राजीव गांधी चौक के व्यवसायियों ने धड़ाधड़ अपने दकानो के शटर गिराना शुरू कर दिया। जैसे ही कांग्रेसजनों का काफिला रिंगरोड की ओर बढा कारोबारियों ने फिर दुकानो के शटर खोल लिए।कांग्रेसियों ने बताया कि मेडिकल और अति आवश्यक वस्तुएं की दुकान हाफ शटर के साथ खुली रहेंगी।जहां से शहरवासी अपने जरूरत अनुसार समान ले सकते हैं।इसके अलावा शहर सहित सभी ब्लाकों में ई रिक्शा के माध्यम से बंद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।कांग्रेसियों ने बताया कि बीते दिन कांग्रेस भवन में बैठक लेकर समस्त व्यापारी बंधुओ से बन्द का समर्थन करने अपील किया गया था सभी ने बन्द को लेकर सहमति भी जाहिर की थी।बन्द पर निकले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नौ माह की भाजपा सरकार अपराध को बढ़ावा दे रही।

बलौदा बाजार और लोहारीडीह की घटना से साय सरकार के कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिया लोहारीडीह कवर्धा की घटना में पुलिस ने मानवता को शर्मशार कर दी है जिस तरह सोशल मीडिया में पुलिस लाठी बरसा रही है,,वह भी एक बच्ची के ऊपर। समाज में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है। पुलिस अभिरक्षा में एक युवा प्रशांत साहू की मृत्यु हुई है।उनके भाई, बहन और मां को प्रताड़ित किया जा रहा है। मानवता को शर्मसार कर रही है।प्रशांत साहू की हत्या और लचर कानून व्यवस्था के विरोध में बिलासपुर बंद किया जा रहा है और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है।अगर गृहमंत्री इस्तीफा नही देते हैं तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

बहरहाल कवर्धा मामले को विपक्षियों ने मुद्दा बनाकर एकतरफा छत्तीसगढ़ सरकार को निशाना बनाया है।हालांकि विपक्ष की राजनीति नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर भी तेज हो गयी है।बात की जाए मामले की जांच की तो प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने मामले पर गंभीरता दिखाकर कवर्धा कांड मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।वहीं कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को भी हटा दिया गया है।दोनों के स्थान पर नए कलेक्टर एवं एसपी की पदस्थापना की गई है।कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राजनांदगांव के आईजी ने भी बड़ा एक्शन लेकर विभाग में फेरबदल किया है।उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूरे संवेदनशील मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो।फिलहाल बन्द के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष विजय पांडे,मीडिया प्रवक्ता अभय नारायण,शहजादी कुरैशी,ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद नायक,सीमा सोनी उपस्थित रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles