
बिलासपुर, कोटा SDM नितिन तिवारी ने शनिवार को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डायरिया से पीड़ित मरीजों की स्थिति जानने पहुंचे SDM को अस्पताल की बदहाल स्थिति देखकर कड़ी नाराजगी जतानी पड़ी। निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग रूम में बारिश का पानी भरा मिला और पूरे परिसर में गंदगी का आलम नजर आया। SDM तिवारी ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर ही BMO को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थल है जहां साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन यहां मरीजों को स्वास्थ्य लाभ की बजाय संक्रमण का खतरा ज्यादा है। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए और कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी से बीमारियां और बढ़ सकती हैं, इसलिए अस्पताल परिसर की पूरी तरह से सफाई कराई जाए। साथ ही मरीजों को शुद्ध पेयजल और साफ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान SDM ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं।

कई मरीजों ने शिकायत की, कि अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलता और दवाओं की उपलब्धता में भी लापरवाही बरती जाती है। इस पर SDM ने आश्वासन दिया कि सारी शिकायतों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी कि यदि अगले निरीक्षण में भी लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी दिनों में डायरिया व जलजनित रोगों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए।