
जिले के कोनी और कोटा थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर जुए के अड्डों पर दबिश देकर 21 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। कोनी-सिपत पुलिस की संयुक्त टीम ने सेमरताल गांव में कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 1 लाख 13 हजार नकद व 52 पत्ती ताश जब्त किए।वहीं कोटा पुलिस ने ठेंगा बाबा स्कूल परिसर में चल रहे जुए के खेल का भंडाफोड़ किया।

कार्रवाई में चार युवक गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से ₹1,470 और ताश की गड्डी बरामद हुई। स्कूल जैसी जगह में जुए का अड्डा सक्रिय होना पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया है।दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जुए की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने की अपील की है।