31.9 C
Bilāspur
Sunday, August 10, 2025
spot_img

कोनी में जानलेवा हमला चाकू से वार कर युवक की अंतड़ियां बाहर निकाली, आरोपी फरारगुंडा-बदमाशों पर पुलिस की सख्ती हर रविवार थाने में हाजिरी, वारदात पर तुरंत कार्रवाई

बिलासपुर :- कोनी थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक, सेमरताल में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर ऐसा जानलेवा हमला किया गया कि उसके पेट से अंतड़ियां बाहर आ गईं। गंभीर हालत में घायल युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शहर में बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय हर्ष यादव रात करीब 11.45 बजे घर के बाहर टहल रहा था, तभी जलसो निवासी आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और उनके 2-3 साथी पहुंचे और विवाद करने लगे। विवाद के दौरान आनंद वर्मा ने बेल्ट से मारपीट की, जबकि साहिल वर्मा और अन्य साथियों ने भी हमला किया। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू से हर्ष के सीने और पेट में वार कर दिया, जिससे उसके पेट से अंतड़ियां बाहर निकल आईं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।घटना के बाद हर्ष का भाई परदेशी यादव मौके पर पहुंचा, जिसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हर्ष के बयान के आधार पर आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।उधर बढ़ते अपराध को देखते हुए सिटी कोतवाली टीआई देवेश राठौर ने सभी गुंडा-बदमाशों की परेड कराई। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि हर रविवार किसी भी हालत में थाना पहुंचकर हाजिरी लगानी होगी। यदि कोई भी बदमाश किसी वारदात में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles