हेमू नगर में रहने वाले वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ट्रांजैक्शन सॉल्यूशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं, जो बिलासपुर के एसबीआई के एटीएम मशीन का रखरखाव करती है। 7 अगस्त को कंपनी को सूचना मिली थी कि गांधी चौक एसबीआई एटीएम में कोई समस्या है और पैसे नहीं निकल रहे। जब कर्मचारी जांच करने पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकाल रहा है। जांच में पता चला कि उसके द्वारा एटीएम मशीन से 12,700 रु निकाले गए हैं, तो वही एटीएम मशीन में काले रंग का एक पट्टी लगा हुआ और दूसरे पट्टी लगने का निशान मिला। कैमरे में सुबह 9:00 बजे दो लोग सेटअप बॉक्स में पट्टी लगाते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस की एक टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां सीसीटीवी में नजर आने वाले संदिग्ध बिहार निवासी राहुल कुमार और विपिन बिहारी शरण पुलिस के हाथ लगे, जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
