
गौ सेवा आयोग में यादव समाज की उपेक्षा से समाज के लोगो ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। समाज के नेताओं का कहना है, कि यादव समाज के लोगों की जनसंख्या प्रदेश में करीब 35 लाख है, इसके बावजूद उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। यादव समाज के नेताओ ने आगे कहा, कि समाज का दबाव पडने पर अब उपाध्यक्ष एव सदस्य की बात कही जा रही है, लेकिन हमारी समाज के नेताओ से अपील है, कि वे अध्यक्ष से कम में समझौता न करें। उन्होंने कहा कि यादव समाज को अनदेखी किया जा रहा है जिस तरह साहू समाज में साहू को स्थान दिया जाता है। निषाद यदुवंशी समाज गौ सेवा को लेकर जाने जाते हैं। तो फिर जब बारी अध्यक्ष चुनने की आती है तो यदुवंशियों को क्यों नहीं चुना जाता है। यादव समाज द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि हम चाहते हैं कि यादव समाज को भी महत्व दिया जाए और उनके समाज से प्रतिनिधि चुना जाए।