
सरकंडा थाना क्षेत्र में अशोक नगर चौक के पास एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेहान खान उर्फ रेहान मोमिन ने अपने साथी तुषार उर्फ पप्पू के साथ मिलकर युवक योगेश साहू पर चाकू और चूड़ा से हमला किया था। घटना उस वक्त हुई जब आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और इनकार पर गाली-गलौच के बाद हमला कर दिया।पुलिस के अनुसार, प्रार्थी राजकुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा योगेश कॉफी हाउस के पास चाय दुकान के सामने खड़ा था, तभी दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचे और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर चाकू से हाथ में वार और चूड़े से सिर पर हमला किया गया। घायल युवक का सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। बंधवापारा में घेराबंदी कर आरोपी रेहान को गिरफ्तार किया गया, जबकि तुषार उर्फ पप्पू अब भी फरार है। उसकी तलाश जारी है।