
थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एक बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से धारदार लोहे का चाकू बरामद किया है। आरोपी सत्यप्रकाश पात्रे उर्फ कल्लु आम लोगों को चाकू लहराकर डरा-धमका रहा था। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया।4 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि मंगला बजरंग चौक के पास एक युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर राहगीरों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ा।पकड़े गए आरोपी की पहचान सत्यप्रकाश पात्रे उर्फ कल्लु निवासी आजाद चौक, मंगला के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।