26.1 C
Bilāspur
Monday, July 7, 2025
spot_img

चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार सरकंडा पुलिस की तत्परता से गणेश चौक में टली बड़ी वारदात

सरकंडा थाना क्षेत्र के गणेश चौक चिंगराजपारा में एक युवक द्वारा हाथ में धारदार चाकू लहराकर राहगीरों को डराने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रितेश वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी कबीरकुटी चिंगराजपारा के रूप में हुई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रितेश वर्मा गणेश चौक में चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धारदार चाकू के साथ पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल का मार्गदर्शन रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles