बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नगपुरा गाँव में जलसंकट ने विकराल रूप ले लिया है। जहाँ जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद शपथ और जश्न में व्यस्त हैं, वहीं आमजन अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं।एक तरफ जहां पूरा देश विश्व महिला दिवस मना रहा था तो इसी दिन एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब एक छोटी बच्ची अपने परिवार की प्यास बुझाने के लिए साइकिल पर दो भारी बाल्टियाँ लटकाए पानी भरने निकली। साइकिल के दोनों ओर 25-25 लीटर की प्लास्टिक की बाल्टियाँ लटकाए वह सड़क किनारे चलते नल को देखते ही रुक गई। उसने जल्दी से बाल्टियाँ भरीं और संतुलन बनाए हुए अपने घर के लिए रवाना हुई। इस बच्ची ने बताया कि उनके मोहल्ले का हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ा है, जिससे उन्हें दूर सड़क किनारे के इस नल से पानी लाना पड़ता है। इस जलसंकट के बावजूद अब तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि गाँव की समस्या को हल करने के लिए आगे नहीं आया है।गाँववालों का कहना है कि पानी की समस्या से वे लंबे समय से जूझ रहे हैं, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेता है या नहीं, या फिर लोग यूँ ही प्यास बुझाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।