24.1 C
Bilāspur
Sunday, July 6, 2025
spot_img

जशपुर पुलिस की ठगों पर सर्जिकल स्ट्राइक,33 लाख की ठगी कर झारखंड में छिपा था आरोपी, धर दबोचा गया”

जशपुर पुलिस ने दो व्यापारियों से करोड़ों की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी मिथलेश साहू को झारखंड के निरशा गांव से धर दबोचने में सफलता पाई है। आरोपी ने पत्थलगांव में 33 लाख रुपए से अधिक और सन्ना में 80 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि उसके अन्य साथी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।पत्थलगांव निवासी व्यवसायी विकास अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मिथलेश और उसके साथी बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी ने मक्का का अच्छा दाम दिलाने का झांसा देकर 160 टन मक्का ले लिया और 38 लाख रुपये की रकम हड़प ली। इसी तरह, सन्ना के व्यापारी संतकुमार यादव से भी चावल दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की गम्भीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर झारखंड के निरशा गांव में दबिश दी। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उपनिरीक्षक अर्जुन यादव समेत पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसपी ने बताया कि अन्य फरार आरोपी भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles