फिलिस्तीनीं झंडा फहराने वाले पांच युवकों को जमानत देने के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने चक्का जाम करने वाले लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि 18 सितम्बर को तारबाहर खुदीराम बोस चौक में फिलीस्तीन झंडा फहराने वाले शेख समीर बक्स, फिदेल खान, मोहम्मद शोएब,शेख अजीम और शेख समीर को जमानत देने के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने वाले कलेक्ट्रेट के पास चक्का जाम कर दिया था जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि चक्का जाम करने वाली अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला सहित अन्य के खिलाफ धारा 126,190,151 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है. चक्का जाम करने वालों का वीडियो बनाया गया है फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी
