यह पूरा मामला 16 सितंबर को भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का है। इस ट्रेन में बिलासपुर के अशोक नगर निवासी प्रकाश यादव लोहे के पिंजरे में कैद कर 120 तोते को शहर ला रहा था। कटनी में जांच के दौरान आरपीएफ की नजर उस पर पड़ी। संदेह के आधार पर जब पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से तोते जब्त हुए। प्रकरण वन्य प्राणी से जुड़ा होने के कारण जब्त तोते समेत आरोपित को मध्य प्रदेश दक्षिण शहडोल वन परिक्षेत्र के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में शहडोल वन विभाग ने आरोपित के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।वन विभाग ने न्यायालय से अनुरोध कर पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि यह तोते उसने कटनी के सोनू तिवारी से खरीदा है। इस पर टीम ने कटनी में दबिश दी और दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया। साथ ही पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि तोते वह बिलासपुर के चांटीडीह निवासी सलीम शेख को बेचने के लिए ला रहा था। इस पर शहडोल वन विभाग ने खरीदार सलीम शेख को भी पकड़ने का निर्णय लिया।और शहडोल एवं बिलासपुर के वन मंडला अधिकारियों ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए बिलासपुर से तोता खरीददार सलिम को गिरफ्तार कर लिया।
