
थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा डाकघर शाखा तेलासी में गबन करने वाले आरोपी तत्कालीन डाकपाल को गिरफ्तार किया गया है , जिसने विभिन्न आरडी खातों में जमा किए गए राशि को खाते में जमा ना कर 1 लाख 71 हजार 400 रु का गबन किया था। सतपाल बांदे डाकपाल के पद पर पदस्थ था। इस दौरान उसने यह घोटाला किया था, जिसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी । जांच के बाद आरोपो को सही पाने पर आरोपी सतपाल बांदे को गिरफ्तार किया गया।