

बिलासपुर :- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके के साथ लगी भीषण आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए, जबकि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। यह पूरी घटना दोपहर करीब सवा एक बजे की आसपास की है, जब मकान में खाना पकाते वक्त सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। धमाका इतना जोरदार था कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए।मकान के नीचे एक दुकान और ऊपर बैग का गोदाम था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर जलकर राख हो गए। बैग के गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल भी खाक हो गया।प्रत्यक्षदर्शी सैयद अमीन ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि अगर समय रहते काबू न पाया जाता, तो यह आसपास के मकानों और दुकानों तक फैल सकती थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटों की तीव्रता के आगे प्रयास नाकाम रहे।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। तीनों झुलसे लोगों को पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है।पुलिस और दमकल विभाग ने मौके का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर ब्लास्ट को आग का कारण बताया है। यह हादसा एक बार फिर रसोई गैस सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की जरूरत को उजागर करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।