तोरवा पावर हाउस के पास बने हाइजीन निक फिश मार्केट मछली व्यापारियों के लिए घाटे का सौदा तय हो रहा है। उनका कहना है कि चारों तरफ से बंद होने के कारण यहां स्मेल आने से ग्राहक अंदर नहीं आ रहे हैं ,वही एग्जास्ट नहीं होने के चलते पूरी बदबू अंदर ही फैली रहती है ,मछली व्यापारियों का कहना है कि जब तक सड़क किनारे थे तो भरपूर व्यापार होता था जब से अंदर आए हैं तब से धंधा मंदा हो गया है। उन्होंने कहा की फीस मार्केट के सामने खाली जमीन है अगर प्रशासन हमें वह जमीन दे दे तो ओपन में मछली मार्केट लगा सकते हैं, जिससे बदबू भी नहीं आएगी और ग्राहक भी अंदर आएंगे । प्रशासन को ज्ञापन भी सोपा गया है ,उनका कहना है यही हाल रहा तो हमारे सामने भूखे मरने की नौबत आ जाएगी ,उन्होंने खाली जमीन पर दुकान लगाने अनुमति चाहि हैं।

