30.9 C
Bilāspur
Sunday, August 10, 2025
spot_img

*थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में अज्ञात शव के संबंध में पुलिस को मिली सफलता*

थाना सिरगिटटी , जिला बिलासपुर (छ.ग.)

अपराध क्रमांक- 115/2024 धारा – 302,201 भादवि

थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में अज्ञात शव के संबंध में पुलिस को मिली सफलता

’’ अज्ञात शव की हुई पहचान

’’ सौतेली माॅ तथा भाईयो ने मिलकर हत्या को दिया था अंजाम

’’ साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को आग लगाकर जंगल मे फेक दिया था

’’ घरेलू वाद विवाद बना हत्या का कारण

’’ हत्या में शामिल नाबालिक आरोपियों के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त लोहे का पाईप किया गया बरामद

’’ शव को ले जाने मे अरटिगा कार क्र. सीजी 11 बीजे 7961 का किया गया था उपयोग

नाम मृतक :– रवि साहू पिता स्व मोहन लाल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ ग

नाम आरोपीगण : –

  1. श्रीमति हेमलता साहू पति स्व. मोहनलाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा
  2. सुनील यादव पिता तिहारू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कोसमन्दा थाना चाम्पाथ जिला जांजगीर चाम्पा
  3. 02 नाबालिग भाई ’’’’’’’’’ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 04.02.2024 को सूचक अजय सिंह ठाकुर पिता बी.एस. ठाकुर उम्र 58 वर्ष निवासी दैहान पारा शारदा मंदिर के पीछे सिरगिट्टी के द्वारा सूचना दिया कि दिनांक 04.02.2024 को फदहाखार जंगल मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली अवस्था मे पडा है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर तत्काल घटनास्थल पहुॅचकर शव के आस-पास बारीकी के निरीक्षण किया गया जहाॅ अज्ञात व्यक्ति के सिर मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात हथियार से हत्या के नियत से वार कर चोट पहुॅचाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा था , तथा मृतक की पहचान छुपाने की नियत से शव को जूट के बोरे मे ढक कर आग लगा दिया गया था , मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपाने का अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 302, 201 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। जांच विवेचना दौरान अज्ञात शव के द्वारा पहने हुये फुलपेन्ट के अंदर कागज मे नम्बर लिखा हुआ मिला जिसे सायबर सेल बिलासपुर से काॅल डिटेल प्राप्त किया गया। चूॅकि मामला अज्ञात शव की हत्या कर साक्ष्य छुपाने किसी अन्य स्थान से लाकर जंगल में फेंका गया था अतः मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शव की पहचान एवं आरोपी की पतासाजी हेतु थाना सिरगिट्टी एवं एसीसीयु बिलासपुर की संयुक्त टीम बनाकर चाम्पा रवाना किया गया , टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर पूछताछ किया गया। पूछताछ मे पता चला कि रवि साहू पिता स्व. मोहनलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा का उसके सौतली माॅ एवं भाईयों से अक्सर वाद विवाद होता था तथा दिनांक 31.01.2024 के सुबह लगभग 08.00 बजे मृतक आवेश मे अपने घर मे आग लगा दिया था जिससे घर का काफी सामान जल गया इस बात को लेकर दोपहर लगभग 02.30 बजे उनके बीच पुनः वाद विवाद हुआ था। इसके बाद से मृतक घर मे और आसपास नही दिखा है। उक्त सूचना मिलने पर मृतक के सौतली माॅ तथा उसके नाबालिग भाईयों को हिरासत मे लेकर कडाई से पूछताछ किया गया जिसमे मृतक के सौतेले नाबालिग भाई के द्वारा घटना दिनांक 31.01.2024 को दोपहर लगभग 03.00 बजे मृतक रवि साहू से वाद विवाद होने पर लोहे का पाईप से सिर पर लगातार वार कर चोट पहुॅचाकर हत्या कर दिया। हत्या पश्चात् आरोपी दोनो नाबालिक भाईयों द्वारा साक्ष्य छुपाने के नियत से किराये का वाहन अरटिगा क्र. सीजी11 बीजे 7961 मे अपने ड्राईवर सुनील यादव पिता तिहारू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कोसमण्दा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा के सहायता से मृतक के शव को लोड कर घटना दिनांक की रात्रि को फदहाखार के जंगल मे शव को रखकर पेट्रोल छिडककर आग लगा दिये।
    प्रकरण के आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपियों के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये लोहे का पाईप अर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे 7961जप्त कर आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाये से आरोपियों को दिनांक 05.02.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल ,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, उनि अजहरउद्दीन, सउनि धनेश साहू, आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू, प्र.आर. देवमुन पुहूप, बलवीर सिंह, आरक्षक सरफराज की अहम भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles