
बिलासपुर/ मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाकापा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खेत में कृषि कार्य कर रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रमाकांत साहू के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था।मिली जानकारी के अनुसार, बारिश रुकने के बाद रमाकांत ट्रैक्टर लेकर खेत में जुताई करने गया था। खेत में अधिक नमी होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और मेड़ पर चढ़ते ही पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर के चारों पहिए ऊपर हो गए और रमाकांत उसके नीचे दब गया। घटना के तुरंत बाद पास ही मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे दबे रमाकांत के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। रमाकांत की असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।