
दल्लीराजहरा नगर के घोड़ा मंदिर क्षेत्र में दंतैल हाथियों के आबादी क्षेत्र में घुस आने से हड़कंप मच गया।घटना के समय रास्ते से गुजर रहे तीन राहगीरों ने जैसे ही हाथियों को देखा, वे तुरंत भागे और किसी तरह जान बचाई।पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हाथियों की मौजूदगी और लोगों की भगदड़ साफ दिखाई दे रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार हाथी काफी देर तक क्षेत्र में घूमते रहे और इसके बाद जंगल की ओर चले गए।हाथियों की इस अप्रत्याशित मौजूदगी के बाद वन विभाग ने दल्लीराजहरा और आसपास के दर्जनभर गांवों में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और किसी भी स्थिति में हाथियों के करीब जाने की कोशिश न करें।वन विभाग की टीमें क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं और लगातार गश्त की जा रही है। ग्रामीणों को मुनादी कर जागरूक किया जा रहा है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। फिलहाल हाथियों की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है।