
सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बदमाश द्वारा धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने की खबर से सनसनी फैल गई। घटना रामायण चौक के पास की है, जहां विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व नामक युवक राहगीरों को चाकू दिखाकर धमका रहा था। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।पुलिस के अनुसार, आरोपी विक्रम गंधर्व स्कूल चौक, दुर्गा मंदिर के पास, चिंगराजपारा का निवासी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत टाउन पेट्रोलिंग के दौरान उसकी हरकत की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय की टीम ने आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।