
वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है इसके लिए शासन के द्वारा राशि भी दी जाती है जिससे नगर निगम यहां व्यवस्थाओं को बनाकर सुविधाओं का विस्तार कर सके खासतौर पर बारिश के दिनों में जिन क्षेत्रों में सड़क नहीं बन पाई है वहां लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो इसे लेकर नगर निगम के द्वारा फ्लाई ऐश और मुरूम डालने की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस बार नगर निगम के द्वारा यह सभी व्यवस्थाएं फेल हो गई है दरअसल पिछले तीन से चार दिनों से हो रही बारिश के बाद कई कच्ची सड़कों में आवाजाही मुश्किल हो गई है लगातार लोगों की शिकायत के बाद भी नगर निगम इन क्षेत्रों में मालवा नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी वजह से रेवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

हर साल नगर निगम के द्वारा इन क्षेत्रों में फ्लाई ऐश या मुरूम डाल कर व्यवस्था बनता है लेकिन इस बार टेंडर नहीं होने से अब तक जोन कार्यालय को या सुविधा नहीं मिल पाई है लेकिन क्योंकि बारिश लगातार हो रही है और लोगों को समस्या हो रही है ऐसे में अब नगर निगम कैसे अनदेखी से वार्ड वासियों में खासी नाराजगी है यही नहीं नगर निगम के सभापति विनोद सोनी के द्वारा इस संबंध में नगर निगम को सप्ताह पर पहले पत्र भी लिखा गया था लेकिन निगम के अधिकारियों ने उसे पर जरा भी तवज्जो नहीं दिखाई और आज स्थिति सबके सामने है अब नगर निगम को सुध आई है और नगर निगम मुख्यालय से सभी जोन कार्यालय को जल्द से जल्द फ्लाई ऐश और मुरूम उपलब्ध कराकर ऐसे स्थान पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।