बुधवार की सुबह नगर निगम की टीम ने बरसते पानी मे उसलापुर और सकरी क्षेत्र पहुंचकर बेजाकब्जा धारियों के ठिकाने पर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाया। नगर निगम अतिक्रमण शाखा अधिकारी प्रमील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि उसलापुर गोकने नाला की जमीन पर एक शॉपिंग मॉल के द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया है।

वहीं सकरी के प्रमुख मार्ग के पास नाले के जमीन पर विनायक प्लाजा के द्वारा अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल बना लिया गया है।जिसपर बुलडोजर चलाकर अवैध बाउंड्री वाल को तोड़ा गया।इसके साथ ही कब्जा धारियों को हिदायत दिया गया है कि अगर अगली बार वे लोग कोई भी अवैध कब्जा करते हैं तो इसबार उनपर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

