26.9 C
Bilāspur
Tuesday, July 1, 2025
spot_img

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने किया जिला कांग्रेस दफ्तर का घेराव

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में 15 अप्रैल को पीएमएलए के तहत चार्ज शीट दाखिल किया है, जिसमें आरोपियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे के नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ईडी ने एक बयान में कहा कि वह नेशनल हेराल्ड अखबार और ऐसोसियेटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस की जॉच के दौरान कुर्क 661 करोड़ रूपये की अचल संपत्तियों को कबजे में लेगी। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस भवन के सामने घेराव प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में जिला कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन किया तो वहीं पुलिस द्वारा पूर्व से ही घेराव को देखते हुए यहां बेरीकेटिंग कर दी गई थी जिसके मद्देनजर कार्यकर्ता बेरीकेटिंग को तोड़कर आगे नहीं आ पाए हालांकि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जरूर दहन किया और इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर आक्रोश जाहिर किया

प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व से ही यहां पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था करी कर ली गई थी और मेडिकेटिंग भी लगा दिए गए थे जिससे कार्यकर्ता आगे नहीं आ सके और घेराव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

पिछले कुछ समय से नेशनल हेराल्ड मामले पर लगातार देश भर में भाजपा कांग्रेस को गर्ने का प्रयास कर रही है यही वजह है कि शुक्रवार का यह प्रदर्शन कहीं ना कहीं देश भर में राजनीतिक लाभ लेने की दिशा में कोशिश मानी जा रही है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles