पिता के वसीयत पर कूट रचना कर उसे हथियाने की नीयत से धोखाधड़ी करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर उसके भाई, बहन और माँ के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाने पहुंचकर डॉक्टर वाई राज शेखर द्वारा अपनी माँ, भाई, बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था। डॉक्टर द्वारा बताया गया था कि किम्स अस्पताल मगरपारा रोड के द्वारा उनके पिता के वसीयत के दस्तावेज में कूटरचना कर उनके नाम को हटाकर वसीयत में वाई रवि शेखर, वाई कमला और डाक्टर सुधा राम के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इसके अलावा पीड़ित डॉक्टर के वेतन मे भी अनियमितता बरत कर धोखाधडी किया गया।शिकायत के बाद पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सिद्ध पाया गया जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर वाई राज शेखर के शिकायत पर उनके भाई वाई रवि शेखर, वाई कमला और डाक्टर सुधा राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
