
अभनपुर क्षेत्र में रेत निकालने पर प्रतिबंध लगने के बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन का काम जारी है यही वजह है कि अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीण लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।आधी रात अवैध रेत परिवहन कर रही दर्जनों हाइवा वाहनों को ग्रामीणों ने रोक दिया।वही खनिज विभाग के पहुंचते ही हाइवा वाहन के चालक हाइवा को छोड़ फरार हो गए।बार बार कार्यवाही होने के बावजूद अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।वही क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का काला कारोबार इस कदर हावी है कि अब रेत माफिया कानून को भी चुनौती दे रहे हैं जिसके बाद अब क्षेत्र में रेत उत्खनन को लेकर भी सजकता बढ़ती जा रही है