सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की अवधारणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा 100 दिनों में प्राप्त उपलब्धियों को लेकर जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिनो में ही लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करके भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केन्द्र सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पथ पर तेज रफ्तार से बढ़ रही है । प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हर सेक्टर में पिछले 10 वर्षों में तेजी से विकास हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित औद्योगिक सेक्टर के साथ सड़क, रेल सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है जिसका असर भी दिख रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपराध पर भी कहा कि साइबर अपराध से निपटने वाले सभी स्टेट होल्डर के लिए समन्वय प्लेटफार्म शुरू किया गया है। अगले 5 साल में 5000 साइबर कमांडो तैयार किए जाएंगे।। हालांकि जब उनसे पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और गोलमोल जवाब देते नजर आए।

