प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से सोमवार सवा चार बजे दुर्ग विशाखापट्टनम वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व में यह कार्यक्रम टाटानगर में होना था। सीएम विष्णु देव साय भी इस मौके पर गांधीनगर के कार्यक्रम में मौजूद रहे।रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल समेत दुर्ग, रायपुर जिले के सभी विधायक मौजूद रहे। इसके उद्घाटन सफर में रेलवे ने राजधानी और महासमुंद के करीब दो हजार लोगों को विशेष पास के जरिए सफर का मौका दिया ।दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन गुरुवार को छोडक़र दोनों छोर से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। बीस सितंबर से ट्रेन नं. 20829/20830 वंदेभारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय चलेगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं। दो कोच ईकॉनामिक चेयर कार होंगे। इनमें सीट रिवाल्विंग और बाकी चेयर कार फिक्स रहेंगे। दुर्ग से सफर करने वाले यात्रियों को नाश्ता, वापसी में विशाखापट्टनम से डिनर पैक उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था होगी।

