एक बार फिर से बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने विभिन्न मामलों में फरार तकरीबन डेढ़ दर्जन आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है। इसकी जानकारी देते हुए एएसपी अर्चना झा ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह की ओर से जिले भर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ थानेदारो को थाने में पेंडिंग पड़े विभिन्न मामलों के निदान के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं जिन मामलों में फरार आरोपी है, उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने उन तमाम आरोपियों को पकड़ने वालों के लिए 5000-5000 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। जानकारी मिली कि बिलासपुर जिले में विभिन्न मामलों के तकरीबन 17 आरोपी फरार है। जिन्हें पकड़ने वालों को एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है।


