
बिलासपुर में खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताने वाले एक जालसाज ने छत्तीसगढ़ जीआरपी में पदस्थ एएसआई को कॉल कर 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने फोन पर कहा कि रायपुर में एक चोर पकड़ा गया है, जबकि उसका साथी चोरी का सोना बेचने बिलासपुर आ रहा है। ठग ने खुद को अफसर बताकर एएसआई से तत्काल मदद मांगी और QR कोड व लिंक भेजकर रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली।ठगी का शिकार हुए एएसआई विश्वनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलर ने पहले खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताया और चोर को पकड़ने के लिए तत्काल सहयोग मांगा। झांसे में आकर एएसआई ने जैसे ही लिंक और QR कोड स्कैन किया, उनके खाते से 35 हजार रुपये कट गए। मोबाइल नंबर भी तत्काल बंद कर दिया गया।शक होने पर एएसआई ने बिलासपुर तोरवा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह शिकायत जीआरपी थाने में पदस्थ एएसआई ने की है, जिसे अब विवेचना में लिया गया है।