24.2 C
Bilāspur
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

फर्ज़ी एडिशनल एसपी बनकर ठगे 35 हजार, QR कोड भेजकर रेल ASI से ठगी बिलासपुर जीआरपी ASI से रायपुर चोरी केस के नाम पर मांगी मदद, आरोपी फरार

बिलासपुर में खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताने वाले एक जालसाज ने छत्तीसगढ़ जीआरपी में पदस्थ एएसआई को कॉल कर 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने फोन पर कहा कि रायपुर में एक चोर पकड़ा गया है, जबकि उसका साथी चोरी का सोना बेचने बिलासपुर आ रहा है। ठग ने खुद को अफसर बताकर एएसआई से तत्काल मदद मांगी और QR कोड व लिंक भेजकर रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली।ठगी का शिकार हुए एएसआई विश्वनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलर ने पहले खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताया और चोर को पकड़ने के लिए तत्काल सहयोग मांगा। झांसे में आकर एएसआई ने जैसे ही लिंक और QR कोड स्कैन किया, उनके खाते से 35 हजार रुपये कट गए। मोबाइल नंबर भी तत्काल बंद कर दिया गया।शक होने पर एएसआई ने बिलासपुर तोरवा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह शिकायत जीआरपी थाने में पदस्थ एएसआई ने की है, जिसे अब विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles