
माया सेल्स नाम की फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कामता मेहता ने अब तक 22 लोगों से करीब 9 लाख रुपए की ठगी की। पीड़ितों की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके फर्जी दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया। 19 मई को बलौदा निवासी सत्यनारायण सांडे ने तोरवा थाने में लिखित शिकायत दी थी। उसने बताया कि कामता मेहता नामक व्यक्ति ने ‘माया सेल्स’ नाम से कंपनी खोल रखी है और नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों से बड़ी रकम ऐंठ ली है।शिकायत की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी अक्षय सबद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई।टीम ने सबसे पहले धोखाधड़ी के शिकार लोगों से पूछताछ की और तमाम तकनीकी व मैदानी सुराग जुटाकर हेमू नगर स्थित आरोपी के ऑफिस पर दबिश दी।

मौके पर आरोपी कामता मेहता मौजूद था, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया गया कि वह बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देता था और माया सेल्स के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रक्रिया चला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि ठगी में कहीं और लोग तो शामिल नहीं हैं। साथ ही ठगी की रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके।पुलिस का कहना है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने में दें