छ.ग. डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा भारत के सर्वोच्च इंजीनियर भारत रत्न मोक्षमुण्डम विश्वेश्रैया का जन्म दिवस अभियंता दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर नगर विधायक रहे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर बी.एस. चावला प्राचार्य जी.ई.सी. बिलासपुर ने की।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला एवं विधायक इंजीनियर अटल श्रीवास्तव शामिल हुए।इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के इंजी. बी.एस. कोराम मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग के इंजी. जे.आर. भगत मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग के इंजी. संजय सिंह मुख्य अभियंता अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा लोक निर्माण विभाग से इंजी. के.के. पीपरी, प्रमुख अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड से नवाजा गया। इंजी. जी.पी. पवार सेवानिवृत्त अभियंता को लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया है।वहीं जल संसाधन विभाग से इंजी. के.एस. गुरूवर मुख्य अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड से नवाजा गया।इंजी. ए.के. सोमावार, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से इंजी. संजय सिंह मुख्य अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड से नवाजा गया एवं इंजी. ए.के. साहू सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से इंजी. सुनील नामदेव अधीक्षण अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड से नवाजा गया एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से इंजी. राजेश कुमार देवांगन सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता को लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया है।इस अवसर पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


भारत में इंजीनियरों की कमी नहीं है। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सॉफ्टवेयर और ऑटो इंजीनियरिंग से लेकर विभिन्न वर्गों में इंजीनियर देखने को मिल जाते हैं। देश में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस का आयोजन किया जाता है।यह दिन भारत के उन सभी इंजनीयिरों को समर्पित हैं, जो विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपने कौशल से इस सपने को आकार दे रहे हैं।इसी क्रम में बिलासपुर का विकास करने में भी छत्तीसगढ़ डिग्री इंजीनियर एसोसिएशन का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
