स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से हुआ, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में “मोदी 100 दिन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक , मस्तूरी विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी और भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत शामिल हुए। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे मंडलों और बूथों में चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक सेवा और स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

आज के आयोजन में युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया, जिसे विधायक ने सराहा और रक्तदाताओं को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान अब तक 70 से 75 यूनिट रक्त संग्रहित हो चुका है, जो जरूरतमंदों के लिए सहायक साबित होगा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में जागरूकता और एकजुटता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह पखवाड़ा एक प्रेरणादायक कदम है।इस मौके पर भाजयुमो के नेता शैंकी सलूजा एवं अन्य के द्वारा रक्तदान किया गया इसमें भाजयुमो जिला प्रभारी दीपक सिंह, जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा अन्य नेता गण एवं भारी मात्रा में भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए ।
