
बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित और स्मार्ट बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कई संरचनात्मक सुधार किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के दिशा निर्देशन में प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात दबाव के अनुसार व्यवस्थाएं बदली जा रही हैं। कई स्थानों पर यू-टर्न की व्यवस्था में बदलाव किया गया है और संकुचित मार्गों में पीली पट्टी की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।नेहरू चौक, राजीव गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक,इंदिरा सेतु चौक, शनिचरी बाजार और होमगार्ड तिराहा जैसे अत्यधिक दबाव वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक ऑडिट कर नए स्टॉपर लगाए जा रहे हैं।

इन स्थानों पर लेफ्ट फ्री रास्तों को बाधित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।इसके अलावा क्रेन पेट्रोलिंग और बीट अधिकारियों की तैनाती कर अतिक्रमण और यातायात बाधा को दूर किया जा रहा है।यातायात शिक्षा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों जैसे यातायात चौपाल, हेलमेट वितरण और मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देने जैसे अभियान भी चलाए जा रहे हैं।पुलिस ने नागरिक संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए आमजन से यातायात नियमों के पालन की अपील की है, ताकि बढ़ते शहरी विस्तार के साथ ट्रैफिक प्रबंधन और भी प्रभावी हो सके।