
बिलासपुर जिले के भरारी गांव से एक 13 वर्षीय बालक बीते पांच दिनों से लापता है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला चिन्मय सूर्यवंशी घर से खेलने जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के अनुसार, चिन्मय हमेशा की तरह घर से निकला था और कुछ ही देर में लौट आने की बात कहकर गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में ढूंढने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पांच दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो चिन्मय के परिजन बिलासपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई और बताया कि उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रतनपुर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बालक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। चिन्मय के लापता होने की खबर से भरारी गांव में भी चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने भी बच्चे की तलाश में मदद करने की बात कही है। परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं ताकि बच्चा सुरक्षित अपने घर लौट सके।