बिलासपुर पुलिस की लगातार लोगो को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद लोग ठगो के झांसे में आ ही जा रहे है। ऐसा ही ठगी का मामला तोरवा थाना क्षेत्र में सामने आया, जहा तोरवा थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर के रहने वाले नीरज सिंह के साथ 16 लाख 50 हजार की ठगी कर ली गई है ।मिली जानकारी के अनुसार नीरज सिंह को एक अंजान नंबर से कॉल आया था जिसमे शातिर ठग ने खुद को सीबीआई का अफसर बताया और नीरज से कहा कि तुम मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त हो। सीबीआई जांच की जा रही है जिसके बाद प्रार्थी नीरज डर गया जिसका फायदा शातिर ठग ने उठाया और नीरज से आरटीजीएस के माध्यम से लगभग 16 लाख 50 हजार की ठगी कर लिया। इसकी जानकारी नीरज ने अपनी पत्नी को दी, जिसके बाद तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है, जहा अपराध दर्ज कर तोरवा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
