एक ओर नगर निगम स्मार्ट सिटी को सुंदर बनाने बेजा कब्जा हटा रहा है वहीं दूसरी ओर शहर के बीच बृहस्पति बाजार के आस पास धीरे-धीरे कब्जा हो रहा है ।मिशन स्कूल से लगे बाउंड्री वॉल के पास फल दुकानों के लिए जगह दी गई है उसके बावजूद फल वाले सड़क के किनारे ही बड़ा पंडाल लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। बृहस्पति बाजार के पास जवाली नाला के दोनों तरफ बड़े-बड़े फल दुकानदार चिल्लर और थोक का व्यवसाय कर रहे हैं ।पार्किंग की जगह नहीं होने पर ग्राहक सड़कों पर ही वाहन खड़े कर रहे हैं ,जिससे आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।

सड़कों पर ही वाहन खड़े होने से आने जाने वालों को भी परेशानी हो रही है, जबकि पास ही ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है उसके बावजूद फल वाले धीरे-धीरे अपना दुकान सड़कों तक लगा रहे हैं, देखा देखी दूसरे दुकान वाले भी मिशन स्कूल के सामने कब्जा कर रहे हैं जिससे बृहस्पति बाजार से जेल रोड जाने वाले मार्ग में हमेशा ट्रैफिक जाम होने से लोगों और स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।जबकि नगर निगम आसपास के क्षेत्र में पार्किंग को लेकर अभियान चला रहा है वही बृहस्पति बाजार के इस क्षेत्र में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है ।
