कलेक्टर ने बेमौसम बारिश की वजह से किसी किसान को नुकसान ना हो यदि होता है ऐसे प्रभावी क्षेत्रों का सर्वे कर प्रभावी किसानों की सूची और भूमि विवरण तैयार करने निर्देश दिया गया है।
मार्च से 20 मार्च तक लगातार हुए बारिश और ओले की वजह से वर्तमान में खेतों में खड़ी रबी की फसलों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। बारिश और ओले की वजह से जहां फसल सड़ने लगे हैं तो वहीं किसान भी बहुत ज्यादा चिंतित है। गौरतलब है कि वर्तमान में रबी फसल के अंतर्गत दलहन, तेलहन और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद किसानों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए आपदा के तहत फसल क्षति मुआवजा की मांग की है। हालांकि कलेक्टर ने कहा है कि बेमौसम बारिश की वजह से किसी किसान को नुकसान ना हो यदि होता है ऐसे प्रभावी क्षेत्रों का सर्वे कर प्रभावी किसानों की सूची और भूमि विवरण तैयार करने निर्देश दिया गया है। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले भर में सर्वे की औपचारिकता शुरू कर दी है।