बिलासपुर में महाशिवरात्रि का पर्व हर साल भव्य तरीके से मनाया जाता है, जहां श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की अराधना करते हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन कुछ विशेष समितियां ऐसी भी हैं जो इस परंपरा को वर्षों से निभाते आ रही हैं। इन्हीं में से एक बोल बम सेवा समिति, तोरवा, बिलासपुर है, जो पिछले 20 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन कर रही है। बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस विशाल भंडारे में हर साल हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। समिति के सदस्यों के समर्पण और सेवा भावना के कारण इस आयोजन की भव्यता और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भंडारे में स्वादिष्ट और सात्विक प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, जिसे श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से ग्रहण किया।

बोल बम सेवा समिति के आयोजकों ने बताया कि विगत दो दशकों से यह सेवा कार्य पूरी निष्ठा और भक्ति के साथ किया जा रहा है। हर साल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समिति के सदस्य और स्वयंसेवक मिलकर इस आयोजन को सफल बनाते हैं। समिति का उद्देश्य केवल भंडारा आयोजित करना ही नहीं, बल्कि समाज में भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना को भी बढ़ावा देना है। समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा जारी रहेगी और भंडारे को और अधिक भव्य बनाया जाएगा। समिति के सदस्य इस आयोजन में तन-मन-धन से सेवा देते हैं, जिससे यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।