
तारबाहर इलाके में एक बार फिर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश सामने आई है। शनिवार रात मा शारदा मंदिर की छत पर कथित तौर पर “मन्नती शेर नाच” का वीडियो वायरल हुआ, जिससे हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया। मोहर्रम के ठीक पहले ऐसी हरकत ने शहर का माहौल गरमा दिया। बताया जा रहा है कि इस नाच में शामिल युवक ईसाई और मुस्लिम समुदाय से हैं, जिसे संगठनों ने देवी अपमान की सुनियोजित साजिश बताया।पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है, मगर युवकों के नाम सार्वजनिक न करने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। हिन्दू संगठनों ने मांग की है कि नाम सार्वजनिक कर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि तारबाहर क्षेत्र को प्रयोगशाला बनाकर बार-बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।इस बीच चर्चित हिन्दू संगठन के ठाकुर राम सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है।आरोप है कि मोहम्मद सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम ने राम सिंह की तस्वीर पर लाल क्रॉस लगाकर ISIS स्टाइल में धमकी पोस्ट की है।हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।आरोपी पर पहले भी आर्म्स एक्ट में केस और धनंजय गोस्वामी को धमकी देने का मामला सामने आ चुका है।सीएसपी का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।पुलिस को शक है कि इस तरह की हरकतें किसी संगठन या ताकत के संरक्षण में ही की जा सकती हैं।पुराने वीडियो भी खंगाले जा रहे हैं और अगर आयोजनकर्ता या योजनाकार का नाम सामने आता है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।