24.2 C
Bilāspur
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

मुंगेली क्षेत्र के अग्नि वीर के गायब होने पर परिजन और पुलिस के बयानों का आपस में दो मत, मिलने के बाद ही होगा असली खुलासा।

मुंगेली क्षेत्र के गायब अग्नि वीर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजन अब तक जिस तरह की आशंका व्यक्त कर रहे थे उससे उलट पता चला कि युवक खुद ही भागा है और छुपता फिर रहा है।

रहस्मयी तरीके से गायब अग्निवीर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है दरअसल मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत गोइंद्रा गांव का रहने वाला राकेश निषाद की अग्निवीर योजना के तहत नियुक्ति हुई थी. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत में बताया था कि होली के बाद से उनके बेटे राकेश निषाद की कोई पतासाजी नहीं हो पा रही है। मुंगेली पुलिस ने संज्ञान में लेकर पथरिया थाना में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है. यह मामला विधानसभा में कंवर निषाद के माध्यम से भी उठाया गया था इसमे मुंगेली पुलिस ने साटा बटालियन जयपुर में सम्पर्क किया तब पता चला कि राकेश निषाद 24 जनवरी को दीवाल फांदकर भाग चुका है साथ ही पुलिस ने युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बताया कि युवक के छत्तीसगढ़ के रायपुर, बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों में रुकने की पुष्टि हुई है जहां जहाँ युवक रुका है वहा उसके होने की पुष्टि हुई है। युवक का मोबाइल फिलहाल बन्द है.. एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा।

जाहिर है राकेश निषाद के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर वह क्यों भागा था और इतने दिनों तक क्यों छुपता फिरता रहा, लेकिन परिजनों ने इसे लेकर पूरे प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया था जैसे सरकार और प्रशासन की लापरवाही के चलते ही उनका पुत्र गायब हुआ हो, इस पर उन्हें एक बड़े वर्ग की सहानुभूति भी मिली थी लेकिन अब सच्चाई उजागर होने के बाद खुद अग्निपथ राकेश निषाद सवालों के घेरे में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles